For School

For School itself and their Students/Teachers
लर्न बॉय फन एवं LBF Products के बारे में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी
(Special Discount Scheme for Reference Schools Only)

एल.बी.एफ. पब्लिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है, जिसका पंजीयन क्रमांक U22219MP2066PTC019083 है। यह कंपनी "Agarwal Group" की एक Associate Concern है। यह ग्रुप राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्रुप है। इसके संस्थापक चेयरमैन श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल हैं।

एल.बी.एफ. पब्लिकेशन्स द्वारा भारत सरकार की परिवर्तित नई शिक्षा पद्धति (N.E.P.) पर आधारित English Medium की नर्सरी से कक्षा आठवीं तक, All-in-One की Play Group से कक्षा पांचवी तक, Augmented Realty (AR) की Class 1st to Class 5th तक एवं हिन्दी माध्यम की नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की पुस्तको का प्रकाशन किया गया है। वर्तमान में पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक गांव, तहसील, जिला, शहर, नगर, महानगर यानि की 6,75,000 गांव तक घर बैठे पुस्तकें पहुंचाई जा रही है। पिछले विगत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 50-60 हजार स्कूलों को जो Special Discount दिया गया था एवं बताया गया था, वह इस वर्ष भी लागू रहेगा। अधिक जानकारी के लिए Administrative Office (AO) के ऊपर दिये गये नंबर पर संपर्क करें।

इसके अतिरिक्त इसी शैक्षणिक सत्र से समय की महत्ता को समझते हुए LBF ने LBF पुस्तको पर आधारित Audio Visual Digital App का निर्माण किया है जिसकी विगत इस प्रकार है-

S.No. Name of Product Based on LBF Books Series
1 OLS App for Students All-in-One
2 English Medium
3 OLS App for Teachers All-in-One
4 English Medium
5 OTT App for Teachers Only English Medium

उपरोक्त Services पूरे भारतवर्ष में 24 x 7 Android Mobile (Version 6.0) के माध्यम से OLS App Online Home Support System & OTT (Online Teacher Training) App पर उपलब्ध रहेगी, यह Subscription पूरे शैक्षणिक सत्र में भुगतान की दिनांक से लेकर 31 March 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

स्कूल प्रबंधक /प्रिंसिपल के लिए महत्वपूर्ण जानकारी एवं नियमावली
( शैक्षणिक सत्र 2023 & 24 के लिए w.e.f. 01 October 2022 से 30 September 2023)
Copyright & Trademark (सभी को सूचनार्थ हेतु)

Learn by Fun Trademark, Art Work (LBF Logo), the course content given in the books etc. are protected under the copyright and trademark act. Company also has the rights for the legal proceeding against any person, firm, company or institution etc. who misuse the Content, Logo or Trademark.

शैक्षणिक सत्र 2023-24 w.e.f. 01October 2022 से 30September 2023 के लिए नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक Classwise सेट एवं अतिरिक्त को की MRPPrice List की Series wise जानकारी निम्नवत है-

Offline Order and Payment -

आप NEFT / RTGS / IMPS के द्वारा कंपनी के भारतीय स्टेट बैंक d (SBI) या एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank) के खाते में भुगतान कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी के बैंक खाते की विगत निम्नानुसार है -

A/c Holder Name A/c No. Bank Name Branch Name A/c Type IFSC Code Axis Bank QR Code
LBF Publications Pvt. Ltd. 30412882232 State Bank of India Y.N. Road, Indore Current SBIN0030115
LBF Publications Pvt. Ltd. 916020021235638 Axis Bank Ltd Y.N. Road, Indore Current UTIB0000043

कृपया दिए गए Order Form को भरकर तथा तय भुगतान राशि की रसीद के साथ e-mail: order@lbf.in या WhatsApp No. 08305010128 पर भेजना होगा। भुगतान प्राप्त होने के बाद आपके द्वारा दिए गए संपूर्ण पते पर पुस्तकें रास्ते का बिल (Way Bill) 100% MRP Cost से बनाकर भेजी जाएगी एव Bilty/LR Reference School / Consignee Party को WhatsApp No. भेजी जाएगी | Special Discount काटने के पश्चात Net Sale Amount का बिल Reference School एव BillingParty को WhatsApp Number पर भेजा जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु -

Landline Number - 0731-4080808 (Reception), 0731-4212810 (Hunting Line), Mobile / WhatsApp No. - 08305010128, Yogesh Jain Mobile/Whatsapp No.- 9301999206 and E-mail: order@lbf.in, पर संपर्क कर सकते है |

(Online Learning System)

OLS App-Home Support System

OLS App-Home Support System विशेषतः वर्तमान पीढ़ी की जरूरत के अनुरुप बनाई गयी है। एवं पूरे भारतवर्ष में 24x7 Android Mobile (Version 6.0 and above) के माध्यम से OLS App-Online Home Support System पर उपलब्ध रहेगी, यह Subscription पूरे शैक्षणिक सत्र में भुगतान की दिनांक से लेकर 31 March 2024 तक उपलब्ध रहेगा। यह Subscription Students और Teacher दोनों के लिए अलग-अलग उपलब्ध है, जिन स्कूलों नेAll-in-One सीरीज की पुस्तकें लगाई है उनके लिए OLS All-in-One तथा जिन स्कूलों ने English Medium (Excellence) Series की पुस्तकें लगाई है उनके लिए OLS English Medium (Excellence) है। कोई भी स्कूल इसे अपने यहाँ लागू कर बच्चों की Skills को विकसित कर सकता है और अपने यहाँ के टीचर्स की Skill को Upgrade करते हुए स्टूडेंट को और बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। OLS Subscription All-in-One / English Medium (Excellence) की जानकारी निम्नवत है -

For Students (AiO / EM)
Group Subscription Charges*
(Per User / Per Group / Per Session)
Nursery to 5th (any one Class) 700/-
For Teachers (AiO / EM)
Group Class Covered Subscription Charges*
(Per User / Per Group / Per Session)
Group-A Nursery, KG-1 & KG-2 1500/-
Group-B 1st & 2nd 1000/-
Group-C 3rd, 4th & 5th 1500/-

Note: School के विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए OLS लागू करने पर Special Discount दिया जायेगा, Discount के बाद Net Subscription Cost पर 18% GST लगेगा।

For Teacher Only

OTT App (Online Teacher Training)

LBF द्वारा शिक्षकों में शिक्षण की असमानता को दूर करने हेतु Teacher Training का प्रादुर्भाव हुआ इस के अंतर्गतTrained Teachers के द्वारा देष भर के करीब 1 लाख टीचर्स को Teacher Training के माध्यम से Training दी जा चुकी है इसी तारतम्य में Online Teacher Training App (OTT) बनाई गई जिससे की शिक्षक समान रूप से शिक्षित होकर शिक्षा प्रदान कर सके।

Group Class Covered Subscription Charges* (Per User / Per Group / Per Session)
Group-A Nursery, KG-1 & KG-2 700/-
Group-B 1st & 2nd 700/-
Group-C 3rd, 4th & 5th 700/-

Note: School के शिक्षकों के लिए OTT लागू करने पर Special Discount दिया जायेगा, Discount के बाद Net Subscription Cost पर 18% GST लगेगा।

Offline Order and Payment

NEFT/RTGS/IMPS के द्वारा कंपनी के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank) के खाते में भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए कंपनी के बैंक खाते निम्नानुसार है -

A/c Holder Name A/c No. Bank Name Branch Name A/c Type IFSC Code Axis Bank QR Code
LBF Publications Pvt. Ltd. 30412882232 State Bank of India Y.N. Road, Indore Current SBIN0030115
LBF Publications Pvt. Ltd. 916020021235638 Axis Bank Ltd Y.N. Road, Indore Current UTIB0000043

कृपया दिए गए OLS Subscription forStudent (Download) OLS Subscription forTeachers (Download) एवं OTT Subscription (For Teachers only) Form (Download) को भरकर तथा तय भुगतान राषि की रसीद के साथ e-mail: order@lbf.in या WhatsApp No. 08305010128 पर भेजना होगा।

OLS/OTT App Activation की प्रकिया - आपके द्वारा आवेदन में दिए गए दो मोबाइल नंबर पर login details, SMS द्वारा भेज दी जाएगी। आप अपने Android Mobile (Version 6.0 or above) पर Google Play Store से OLS/OTT App install कर सकते हैं। इस App में Registered Mobile No. डालने पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे Enter कर आप OLS/OTT App का उपयोग कर सकते हैं। यह App एक समय में किसी भी एक मोबाइल नंबर पर ही चलेगी ।

Helpline

किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु Land Line No. 0731-4080808, 0731-4212810 पर संपर्क कर सकते हैं।

समझे, समझकर अपनाये...
धन्यवाद
AR Toy Books की विस्तृत जानकारी

आज का नौनिहाल 2.5 साल के बच्चे से लेकर 10-12 साल के बच्चे अधिकतम समय मोबाइल पर विभिन्न प्रकार के गेम्स जैसे की बैटमैन, टेम्पल रन, टॉप होर्रर, टिक टोक, रील बनाना इत्यादि में व्यस्त रहते हैं और अपना समय और एनर्जी व्यर्थ करते हैं। इस डिजिटल युग को समझते हुए LBF ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका ब्रांडिंग AR (Augmented Realty) दिया गया है, जिसके अंतर्गत 5 साल से लेकर 10-12 साल के बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते हुए कुछ ज्ञानवर्धक बातें जो की उसकी पढ़ाई में सहायक होकर स्वयं का Career सुदृढ़ कर सके, इस हेतु LBF ने Class 1st to 5th अंग्रेजी भाषा में सुदृढ़ होने हेतु English Grammar Book, हिन्दी में पारंगत होने हेतु व्याकरण पुस्तक, Maths / गणित में प्रारंभिक Arithmetic अंकगणित में दक्षता हासिल करने हेतु एवं Environmental / पर्यावरण में जानकारी हासिल कर उसमें आकर्षित करने हेतु AR पुस्तकें निर्मित कर प्रकाशित की गई हैं।

AR Toy Book में Colored पिक्चर के साथ कंटेंट दिया गया है जो कि बच्चा एवं बच्चे की माँ पुस्तक को समझकर खुद का भी ज्ञान बड़ा सकती है। और बच्चे का भी ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ Career में सहायक हो सकती है। AR Toy Book किसी भी बच्चे के Birthday या अन्य किसी Occasion पर Gift के रूप में दी जा सकती है और यह उसके लिए एक अच्छा उपहार होगा। डिजिटल युग में यह पुस्तकें खरीदने एवं पुस्तकें प्राप्त होने के पश्चात् आप अपने Android Mobile पर Google Play Store से अथवा IOS (Apple) Mobile पर App Store से LBF AR Book App Install कर सकते हैं। AR Book के प्रत्येक Page पर QR Code दिया गया है जिसे "LBF AR BOOK App" के माध्यम से स्कैन करने पर वह लिखित पुस्तक के साथ-साथ बोलती हुई पुस्तक (Audio Visual Book ) बन जाएगी। QR कोड स्कैन करने के पश्चात उस पेज का कटेंट चित्र एवं वॉइसओवर सहित Automatically (अपने आप) चलने लगेगा और जब तक आप चाहेंगे Repeat हो सकता है, इसी तरह अगला पेज पुनः स्कैन करने पर Audio Visual में बदल जाता है और पिछला पेज Automatically (अपने आप) बंद हो जाता है।

(Excellence/All-in-One/Hindi Medium)
Series of LBF Books की विशेषता एवं कंटेंट की जानकारी

लर्न बॉय फन LBF पुस्तकों की सरंचना प्रकृति द्वारा निर्धारित मापदंडों को दृष्टिकोण में रखते हुए की गयी है जैसे कि एक बीज आम का हो या नीम का हो कोई भी वैज्ञानिक उस बीज को देखकर या लैब में प्रयोग कर ये ग्यारंटी नहीं कर सकता के ये बीज आगे बड़ा वृक्ष बनेगा, लेकिन हर बीज में वृक्ष बनने की संभावना विद्यमान होती है। उसके लिए एक बीज को वृक्ष तक बनाने की प्रक्रिया हेतु एक छोटा-सा गड्ढा खोदकर मिट्टी में उस बीज का बीजारोपण किया जाना आवश्यक है, तत्पश्चात् उसको धूप और थोड़े पानी की जरूरत होती है। धूप प्रकृति से मिलती है और पानी बीजारोपण करने वालो को करना होता है, 5-15 दिन की इस प्रक्रिया के बाद ये बीज अंकुरित हो जाता है, अगले 5-7 दिन में धूप और पानी के पश्चात् इसमें कोपल निकल आती है और कोपल को कीटनाशक दवाइयां, खाद, धूप तथा पानी मिलने पर वह स्वतः ही तने का रूप ले लेता है। उस तने को सुरक्षित करने के लिए कोई जानवर नुकसान ना पहुंचा सकें इसके लिए सुरक्षा कवच, बागड़ के रूप में लगा दिया जाता है जैसे ही वह तना बढ़कर 3-4 फीट का हो जाता है, उसके बाद उसकी देख रेख की आवश्यकता नहीं रहती और कुछ ही सालों में वह जमीन में अपनी जड़ें मजबूत कर एक वृक्ष बन जाता है।

वह वृक्ष जीवन पर्यन्त लोगों को ऑक्सीजन फल, फूल, छाया देता रहता है और किसी से कुछ नहीं मांगता बीजारोपण से लेकर वृक्ष बनने तक की प्रक्रिया ही LBF पुस्तकें निर्मित करने में की गयी है। इन पुस्तकों के लेखक का जीवन बाल श्रमिक से प्रारम्भ होकर एक सफल उद्यमी द्वारा जीवन के अपने दस साल लगाकर करोड़ों-करोड़ों रूपए खर्च कर ये पुस्तकें निर्मित की गयी है। इन पुस्तकों का बीजारोपण निम्न प्रकार से किया गया है, लेखक की जीवन यात्रा के अनुभव से उन्होंने ये जाना भारतीय स्कूली शिक्षा पद्धति में कई विसंगतियां हैं जैसे की व्यवहार में कुछ चलता है और स्कूलों में पढ़ाया कुछ जाता है उससे बच्चे बड़ी-बड़ी डिग्रियों के बाद भी जीवन में जॉब ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरे खाते रहते हैं। इन सभी विसंगतियों को Theoretical और Practical का मिश्रण करके पुस्तकें बनाई गई हैं, जहां-जहां अवश्यकता हुई वहां-वहां सरल भाषा में समझने और समझाने वाली भाषा में पुस्तकें निर्मित की गयी हैं।

पुस्तकों को बीजारोपण से लेकर वृक्ष तक बनने की प्रक्रिया के कुछ उदाहरण निम्नवत हैं-

English Subject (Nursery to Class 8th)

इसका बीजारोपण । A for Apple, B for Bat, C for Cat सिखाया जाता है English बोलने में एक तरह होती है और लिखने में चार तरीके से सिखाई जाती है Capital Letter, Small Letter, Capital Cursive Letter, Small Cursive Letter, Alphabet से Word Making, Sentence Making, Name is Noun से Part of Speech तक जाती है, इस प्रकार से यह नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक Step by Step जाती है। Alphabet, Spelling, Handwriting, Action Word, Conversational English, Statement, Part of Speech, Word Meaning, Dictation, Noun, Pronoun, Adjective, Adverb, Singular and Plural, Gender, Verb, Article, Opposite, Punctuation, Songs, Composition, Tense, Synonyms, Similes, Letter Writing, Reading Habit, Translation of Word in Hindi, Subject and Predicate, Preposition, Conjunction, Interjection, Idioms, Interesting Group of Words, Proverbs, Question Tag, Elocution, Extempore, Description and Commentary, Speech, Debate, Fun with Grammar, Direct and Indirect Speech से होता है

इस प्रकार से विद्यार्थी अंग्रेजी में बोलना, पढ़ना, लिखना, समझना और समझकर अपने शब्दों में व्यक्त करने की महारत हासिल कर लेता है।

हिन्दी विषय (नर्सरी से कक्षा आठवीं)

इसका बीजारोपण स्वर अ, आ, इ, ई....., व्यंजन क, ख, ग, घ.... वर्णमाला, बारहखड़ी से लेखन-विधि, वाक्य, संज्ञा, सर्वनाम, शब्दों का अंग्रेजी में अनुवाद, शब्दार्थ, शब्दावली, श्रुतलेख, विलोम, वचन, वाचन, लिंग, रचनात्मक लेखन, काल, क्रिया, विरामचिन्ह, शब्दों के भेद, सम्बन्ध बोधक, संयोजक, काल, पर्यायवाची, मुहावरें, पत्र लेखन, अपठित गद्यांश, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, हिंदी रोचक शब्दों का समूह, विशेष शब्दों का व्यवहारिक प्रयोग, समश्रुति भिन्नात्मक शब्द, अनेकार्थक शब्द, कारक, विशेषण, मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ, भाषण तथा तात्कालिक भाषण, आँखों देखा हाल, वाद-विवाद, वर्णन, वाचन-प्रोत्साहन, संवाद, संधि, विकारी शब्द, अविकारी शब्द, समास, उपसर्ग एवं प्रत्यय इत्यादि-इत्यादि Step by Step भाषा विकसित की जाती है।

इस प्रकार से विद्यार्थी हिंदी में बोलना, पढ़ना, लिखना, समझना और समझकर अपने शब्दों में व्यक्त करने की महारत हासिल कर लेता है तथा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पारंगत बनने के साथ-साथ परस्पर अनुवाद की कला में भी प्रवीणता हासिल करते हैं।

Mathematics Subject (Nursery to Class 8th)

इसमें English, Hindi and Roman Counting, Table/पहाड़े पहाड़े (पाव, आधा, पौना), Basic Mathematical Operator, Systems of Numeration/भारतीय गणना प्रणाली Additional Table/जोड़ तालिका SubstractionTable/घटाव तालिका, Multiplication/गुणा, Division/भाग, Addition/Subtraction/Multiplication/Division with Decimal Number, Unitary Method, Types of Numbers, Square, Cubes, Numbers, Factors, Multiples, Whole/Fraction Numbers, Rational Numbers, Unit of Measurement, Shapes, Money Representation, Perimeter and Area, Volume, Geometry, Percentage, Profit Loss, Simple and Compound Interest, Speed Distance and Time, Square Roots, Cube Roots, Application of Table, Integers, Algebra, Sign and Symbol, Ratio and Proportion, Symmetry and Reflection, Introduction of Construction Geometrical Figures, Data and its Representation, Exponents, Lines and Angles, Triangle and Their Properties, Circle and idea of Pie, Statistics, Mental Exercise about Numbers, Discount and Overhead Expenses, Type of Taxes, Budgeting, Properties and Construction of Quadrilaterals, Introduction of Graphs, etc. के माध्यम से Step by Step Mathematical Knowledge विकसित किया जाता है।

गणित / Mathematics में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा का परस्पर उपयोग किया गया है ताकि विद्यार्थी Practical और Theoretical दोनों में पारंगत हो सकें।

General Knowledge (Nursery to Class 5th)

इसके ज्ञानवर्धक पाठ्यक्रम के अंतर्गत My body parts, My Family, Colors, Shapes, Animals, Birds, Fruits, Flowers, House, Clothes, Things of Our Use, Things In The Park, In The School, Means of Transport, Things In My School Bag, Actions, Domestic Animal, Wild Animal, Water Animal, Birds and Insect, Our Helpers, Seasons, Sources of Food, Meals, Festivals, Our Sense Organs, Babies and Cries of Animals, Food and Homes of Animals, Directions, People At Work, Living and Non-Living Things, Dry Fruits, Water, Nature, Season, Animal Kingdom, Birds, Games and Sports, Indian Sports Star, Our National Symbols, Holi Books, National Festivals of India, Historical Monuments in India, Festivals of India, Important Harbours in India, Important Rivers in India, Indian Celebrities, Books and their Authors, Abbreviations, Signs and Symbols, Musical Instruments, Planets, Punch Lines, National Flag, National Anthem and Song, States and Capitals, Indian Dances, Important Days of India, Continents and Oceans, Temples of India, Languages of India, Handicrafts, Spices,Airports, Quotations, Books andAuthors, Inventions, Zodiac Signs, Union Territories, Famous Personalities, Prime Ministers of India, Geographical Epithets, Ornaments, Decoding, Mughal Emperors, National Award, Ramayan, Mahabharat, Cups and Trophies, Phobias इत्यादि-इत्यादि सम्मिलित है जिससे विद्यार्थी अपने ज्ञान में अभूतपूर्व विकास कर सकें।

Environmental Studies (Class 1st to Class 5th)

इसके द्वारा Body Parts, Cleanliness and Healthy Habits, My Family, Food we Eat, Clothes, Type of Houses, Farm Animals, Plants, Safety Rules, Earth, Early Man, People at Work, Directions, Transport, Place of Worship, Seasons, Saving the Environment, Living and Non-Living Things, Recreations, Festivals, Communications, Natural Resources, Community Services, Internal Organs, Air, Water, Story of Fire, Recycling Waste, Nutrition, Map and Globe, Disasters, Rock, Soil and Minerals, Force, Work and Energy, Nation Symbol, Pollution, Common Diseases के बारे में Aware किया जाता है।

Social Science (Class 6th to Class 8th)
  • History - History of India, Kingdoms, Early Man (Hunter, Farmer, Herders), The Vedic Age, Indian Culture and Philosophy, Rulers of India, Pride of Indian Literature, Architecture and Science, The Medieval Period (History, Kingdoms, Architecture, Urban Development, Social Change), Religious Beliefs, Regional Culture, The East Indian Company, Education during British Rule, Rural Life and Colonialism, Indian Craft and Industries, Social Reformers, India after Independence.
  • Social and Political Life - Unity in Diversity, Indian Government, Sources of Income in Rural and Urban Area, The Democracy, Media, Gender Inequality, Retail and Wholesale Market, The Constitution, Secularism, The Parliamentary Govt., The Judiciary.
  • Geography- Solar System and The Earth, The Globe and Map, Elements of Life, Land Forms, Our Environment (Natural and Human), Air, Water, Vegetation and Wild Life, Resources and Their Types, Agriculture, Industries, Population, Elements of Life, Mineral and Power Resources.
Drawing (Nursery to Class 8th)

Knowledge & Drawing of Colour, Lines, Shapes, Freehand Design, Drawing & Writing, Drawing of Number, v{kj] Alphabet, Fruit and Vegetable, Figure, Nature, Object & Landscape, Geometrical Design, Folk Art, Scenery Composition, Designs, Card Making, Drawing with Pencil & Colour, Shading Art, Warli Art, Calligraphy with Pen, Smooth Shedding, Stroke Work, Modern Art, Flora and Fauna Design, Spray Work, Paper Batik, Stenciling, Crayon Technique.

संस्कृत (कक्षा छठवीं से आठवीं तक)

वन्दना, वर्णमाला, चतुर्दशखड़ी, लिङ्गानि, संज्ञा सर्वनाम, प्रयोगश्च, अकारान्तम्-नपुंसकलिङ्गम्, क्रिया शब्दाः,मम विद्यालयः, विभक्ति परिचयः, शब्दार्थाः, कालः, वार्तालापः, अमृतवाणी (पद्य पाठः), दिपावलीः (षष्ठी प्रयोगः), संख्याः, मम गौरवं भारत देशः (पद्यपाठः), बुद्धि चातुर्यम् (क्रिया, धातुः), श्रीकृष्णः (अव्ययप्रयोगः), श्लोका (पद्यपाठः), विनोद कणिकाः, अपठित-गद्यांश, शब्दरूपाणि, धातुरूपाणि, परिशिष्टम्, वर्णाभ्यासः, लोभः नाशस्य कारण् (द्वितीया प्रयोगः) होलिकोत्सवः (तृतीया प्रयोगः), संख्याः, विद्या महिमा (चतुर्थी प्रयोगः), समुद्र दर्शनम् (पंचमी प्रयोगः), मम आदर्श परिवारः (षष्ठी प्रयोगः), सर्वे भवन्तु सुखिनः (सप्तमी प्रयोगः), सरला संस्कृतभाषा (पद्य पाठः), समयावलोकनम् (भारतीय माह, दिन, ऋतु आदि), सूक्तयः (पद्यपाठः), मंगल स्तुतिः, कारकाभ्यासः, पाथेयम, संस्कृते विज्ञानम, पाणिनिः, अतिथै: सत्कारः, श्लोकाः, स्वास्थ्यमवे बलम् शरीरगना फलांगानाञ्च नामानि) , गणतंत्र दिवस मत्प्रियं भारतम् विनोदकणिकाः (प्रत्ययः) इत्यादि ।

उपरोक्त वर्णित मापदंडों के आधार पर पुस्तकें भारत सरकार द्वारा परिवर्तित नई शिक्षा पद्धति (N.E.P.) पर आधारित है, जिन्हें अलग-अलग सीरिज में विभक्त कर निर्मित कर प्रकाशित की गयी है। जो आज पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक गांव, तहसील, जिला, शहर, नगर, महानगर यानि की 6,75,000 गांव तक घर बैठे पुस्तकें पहुंचाई जा रही हैं।

समझे, समझकर अपनाये...
धन्यवाद